लोकसभा चुनाव के पहले चरण का नोटिफिकेशन जारी हो गया है, लेकिन अबतक कई राज्यों में सीटों का बंटवारा भी नहीं हो पाया है. सूत्रों की मानें तो झारखंड में INDIA ब्लॉक में सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है. राज्य में कांग्रेस 7 तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा 5 साटों पर चुनाव लड़ सकती है।
“झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. सूत्रों के मुताबिक, इनमें से कांग्रेस सात सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पांच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एक और सीपीआई-एमएल एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. जहां कोडरमा सीट को सीपीआई-एमएल को दिया गया है, वहीं आरजेडी को चतरा सीट दी गई है।
सूत्रों की मानें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा अगले दो दिनों में दुमका लोकसभा सीट पर फैसला लेगा. चूंकि हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गई हैं, इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन खुद दुमका सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
झारखंड में कब होंगे चुनाव?
“चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जहां देशभर में सात चरणों में चुनाव होंगे तो वहीं झारखंड में चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. झारखंड में 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट पर चुनाव होंगे. उसके बाद 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग, 25 मई को गिरीडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर और एक जून को राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट पर वोट डाले जाएंगे.
2019 में बीजेपी गठबंधन ने जीती थीं 12 सीटें
झारखंड में पिछले चुनावों में भाजपा-आजसू गठबंधन ने 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट ही आई थी. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने कांग्रेस को जीत दिलाई थी, लेकिन हाल ही में वह बीजेपी में शामिल हो गई हैं.