मलपुरा। झांसी रेलवे ट्रैक पर सोमवार दोपहर एक वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही करीब 3 बजे थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान थाना मलपुरा क्षेत्र के अजीजपुर निवासी नारायण सिंह जाटव (61 वर्ष) पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है। वह पेशे से जूता कारीगर थे।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
झांसी रेलवे ट्रैक पर वृद्ध का शव मिलने से फ़ैली सनसनी
Published On: December 9, 2025
---Advertisement---




