मेरठ में सनसनीखेज हत्याकांड. प्रेमिका के परिवार को फंसाने की साजिश में युवक की मौत

नाबालिग दोस्त ने चलाई गोली. सीसीटीवी ने खोला राज

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा आदिपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 21 वर्षीय हर्ष ने अपनी प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए खतरनाक साजिश रची. उसने अपने 15 वर्षीय नाबालिग दोस्त से खुद पर गोली चलवाने को कहा. मंगलवार रात करीब एक बजे हर्ष ने नशे में दोस्त को तमंचा थमाया और पेट पर गोली चलाने को कहा ताकि वह प्रेमिका के परिवार पर इल्जाम लगा सके. लेकिन गोली गलती से पेट के बजाय सीने में लगी जिससे हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार हर्ष मजदूरी करता था और मंगलवार शाम छह बजे काम से लौटा था. सात बजे वह घर से निकला और देर रात तक नहीं लौटा. बुधवार सुबह नौ बजे ग्रामीणों ने ईंख के खेत में उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी. फॉरेंसिक जांच में शव के पास एक तमंचा मिला जिसमें कारतूस का खोखा फंसा था. हर्ष के पिता संजय ने प्रेमिका के पिता और उनके चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज ने हत्या की कहानी को पूरी तरह बदल दिया. फुटेज में प्रेमिका के परिजन घटना के समय अपने घर पर ही थे. पुलिस ने गांव और शराब की दुकान के सीसीटीवी खंगाले जिसमें हर्ष और उसका नाबालिग दोस्त शराब खरीदते और आते-जाते दिखे. नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया. उसने बताया कि हर्ष ने उसे गोली चलाने को कहा था ताकि प्रेमिका के परिवार को फंसाया जा सके. गोली चलाने के बाद उसने शराब के पव्वे और खाना दूर फेंक दिया. हर्ष का मोबाइल फ्लाइट मोड में नलकूप की छत पर छिपाया और एक कारतूस भी दूर फेंक दिया.

पुलिस को पता चला कि दो दिन पहले प्रेमिका के पिता ने हर्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि हर्ष उनकी बेटी को परेशान करता था. इस बात से नाराज हर्ष ने यह साजिश रची. पहले भी हर्ष का तमंचे के साथ फोटो वायरल होने पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था जिसमें उसे जमानत मिली थी. हर्ष के भाई हनी ने बताया कि रात एक बजे हर्ष ने पिता के फोन पर कॉल की थी लेकिन वे सो रहे थे. सुबह मिस्ड कॉल दिखी.

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि नाबालिग दोस्त की निशानदेही पर मोबाइल बरामद कर लिया गया है. प्रेमिका के परिजनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. यह घटना मेरठ में चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Leave a Comment