शहरवासी घबराएं नहीं, स्वास्थ्य निर्देशों का करें पालन: आगरा सीएमओ

  • आगरा में HMPV वायरस को लेकर एडवाइजरी
  • आपात स्थिति के लिए सीएमओ ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
  • आगरावासियों से की ये अपील….देश में एक ही दिन में 6 केस मिले ,आगरा में अलर्ट

आगरा। चीन से फैला HMPV वायरस भारत में पहुंच चुका है. कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल, और गुजरात में छह बच्चों के संक्रमित मिलने के बाद आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। आगरा में भी स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दिया है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि HMPV वायरस से बचाव के लिए एसएन में जांच की व्यवस्था की जाएगी. इस संबंध में सीएमओ आगरा का कहना है कि आगरा स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नागरिकों से अपील है कि घबराएं नहीं और स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें।

  • हेल्पलाइन नंबर: +91 87913 93336, 0562-2600412

डॉक्टरों के अनुसार यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए घातक है। नागरिकों से सावधानी बरतने और घबराने से बचने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *