---Advertisement---

शाहगंज पुलिस की बड़ी सफलता: घरों में चोरी करने वाले गिरोह के 02 आरोपी गिरफ्तार

Published On: November 27, 2025
---Advertisement---

आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1,98,017 रुपये, पीली धातु के 2 टुकड़े (कुल वजन 98.8 ग्राम) और 1 चूड़ी बरामद की गई है।

घटना का विवरण…
17 नवंबर 2025 को पीड़िता ने थाना शाहगंज में सूचना दी कि वह 15 नवंबर को अपनी बहन की शादी में गई थीं। उसी रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी से 35,000 रुपये और जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक चोरी के माल की बिक्री के फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब्दुल हसीब एवं फरीदुद्दीन उर्फ़ फर्राट को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे अलोका नगर स्थित एक मकान में घुसे थे। आरोपी फरीद एक पैर से दिव्यांग है जिसके कारण वे दिन में ही घर के बाहर बैठकर निगरानी कर रहे थे। मौका पाकर ताला तोड़कर घर में घुसे और नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। आरोपियों ने चोरी के पैसों का बंटवारा किया, जिसमें कुछ रुपये फरीद ने अपनी बहन की शादी में खर्च कर दिए।

गिरफ्तार आरोपी…
अब्दुल हसीब उर्फ़ स्वल, निवासी मालटा टाउन, आगरा,फरीदुद्दीन उर्फ़ फर्राट, निवासी मालटा टाउन, आगरा, 01 अज्ञात अभियुक्त फरार

बरामद सामान
02 पीली धातु के टुकड़े (98.8 ग्राम)₹1,98,017/-01 चूड़ी

आपराधिक इतिहास
मुकदमा संख्या 630/2025, धाराएं 305(ए)/331(4)/317(2), थाना शाहगंज, आगरा

पुलिस टीम…
थाना प्रभारी निरीक्षक बिरेश पाल गिरि के नेतृत्व में टीम अक्षय राणा, अमित कुमार, वैभव यादव, दीपक शर्मा, प्रियंशु मिश्रा आदि शामिल रहे।

---Advertisement---

Leave a Comment