---Advertisement---

शमशाबाद में सड़क के किनारे मिला मजदूर का शव

Published On: November 10, 2025
---Advertisement---

आगरा। शमशाबाद इरादत नगर रोड पर ग्राम झारपुरा के पास सड़क किनारे मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को आशंका है कि किसी वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम को भेजा है।

सोमवार सुबह लगभग 5:00 बजे गस्त के दौरान इरादत नगर रोड पर ग्राम झारपुरा के पास सड़क के किनारे शव पड़ा मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। थाना शाहगंज के नगला विशे निवासी सुनील उम्र लगभग 38 वर्ष जो जूता कारीगर था, तीन-चार दिन पहले अपने चाचा के यहां गढ़ी सक्खन आया था। सुबह वह खेतों की तरफ घूमने गया था तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।

प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया की खेत में शव होने की सूचना मिलते ही पुलिस के पहुंचते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment