- प्रभारी ने संवैधानिक मूल्यों के पालन का संकल्प लिया
शमशाबाद। आगरा के शमशाबाद में बुधवार को संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शमशाबाद थाना परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी समस्त स्टाफ को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा शपथ दिलाई। थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी ने पुलिसकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर सुनाई। उन्होंने संवैधानिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। पवन कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस का सर्वोच्च दायित्व है कि वह कानून के दायरे में संविधान की निहित न्याय समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों का पालन करें।





