शेफाली वर्मा का अर्धशतक पूरा, ऋचा घोष लौटीं पवेलियन

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच आज वानखेड़े में खेला जा रहा है . भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है .


इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाए .


नेट साइवर ने 77 रन और डेनिएल व्याट ने 75 रन की पारी खेली . इस बीच एमी जोन्स ने 9 गेंदों पर 23 रनों की तेज पारी खेली . भारत के लिए रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए . इसी तरह श्रेयांका पाटिल दो विकेट लेकर रहीं .
भारतीय टीम ने युवा महिला खिलाड़ियों को मौका दिया है . महिला प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली श्रेयंका पटेल और सेइका इशाक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है . _ इस बीच अनुभवी खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन की इंग्लैंड टीम में वापसी हो गई है .


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः-

भारतीय महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, सैका इशाक
इंग्लैंड महिला प्लेइंग इलेवन:


डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माहिका गौर


भारतीय टीम ने महिला एशिया कप में शनिवार ( 8 अक्टूबर ) को बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया । टीम इंडिया की पांच मैचों में यह चौथी जीत है . _ अब उन्हें 10 अक्टूबर को अपने आखिरी लीग मैच में थाईलैंड से भिड़ना है . इस मैच में भारत के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने 55 रन की पारी खेली . इस पारी के दौरान उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया .
शेफाली महिला टी20 क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं . खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहने के बाद शैफाली ने शानदार वापसी की । उन्होंने इस मैच में 44 गेंदों पर 55 रन बनाए . इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए . उनका स्ट्राइक रेट 125 का रहा . शेफाली ने 21 पारियों के बाद टी20 क्रिकेट में अर्धशतक पूरा किया . पिछले सात मैचों में वह 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं . मलेशिया के खिलाफ वह अर्धशतक के करीब पहुंचीं , लेकिन 46 रन बनाकर आउट हो गईं .


हरमनप्रीत की जगह मंधाना ने की कप्तानी


मैच की बात करें तो हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना ने कप्तानी की . हरमन इस मैच में नहीं खेले . उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया . शैफाली और स्मृति ने पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 96 रन जोड़े . मंधाना सिर्फ तीन रन से अर्धशतक से चूक गईं . वह 38 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुईं . उन्होंने छह चौके लगाए . उनके बाद शेफाली वर्मा भी आउट हो गईं . भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 114 रन था .
जेमिमा ने टीम इंडिया को 150 के पार पहुंचाया


यहां से टीम के पास बड़े स्कोर तक पहुंचने का मौका था , लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण भारत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सका . जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 35 रन की पारी खेली । दीप्ति शर्मा ने पांच गेंदों पर 10 रन बनाये . ऋचा घोष चार रन बनाकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं । _ _ किरण नवगिरे भी अपना खाता खोलने में असफल रहीं . पूजा वस्त्राकर एक रन पर नाबाद रहीं . बांग्लादेश के लिए रोम्माना अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए .


शेफाली ने गेंदबाजी में भी किया कमाल


160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट शेष रहते 100 रन ही बना सकी . कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए , उनके बाद फरजाना हक ने 30 रन बनाए । मुर्शीदा खातून ने 21 रन का योगदान दिया । इन तीनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका . भारत के लिए दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा ने दो-दो विकेट लिए . रेनुगा सिंह और स्नेह राणा को भी एक-एक सफलता मिली । टीम इंडिया पांच मैचों में आठ अंकों के साथ टॉप पर है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *