- प्रदेश के लिए गर्व का क्षण – समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण
- शिक्षक हरीश चंद्र ने 77 किग्रा में गोल्ड, छात्र रमन कुमार ने 56 किग्रा में सिल्वर जीतकर बढ़ाया देश का मान
आगरा: कोलंबो में वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत देश के लिए यादगार रही। शुक्रवार को हुई चैंपियनशिप में आगरा के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, इटौरा के व्यायाम शिक्षक हरीश चंद्र ने 77 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड और कक्षा 11 के छात्र रमन कुमार ने 56 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का मान बढ़ाया। दोनों की इस ऐतिहासिक सफलता ने प्रदेश सहित पूरे देश को गर्व से भर दिया है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सर्वोदय विद्यालय इटौरा लगातार खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में आगे रहा है। विद्यालय द्वारा तैयार किए गए ये दोनों खिलाड़ी 26 नवंबर को कोलंबो के लिए रवाना हुए थे, जहां आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में 40 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
राष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठ प्रदर्शन का मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
दोनों खिलाड़ियों का चयन हाल ही में गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ था। रमन ने मैसाना में सब-जूनियर के 56 किग्रा वर्ग में गोल्ड जीता था, जबकि श्री हरीश चंद्र ने सूरत में सीनियर 77 किग्रा वर्ग में गोल्ड के साथ डेडलिफ्ट में राष्ट्रीय रेकॉर्ड भी बनाया था।
‘प्रदेश के लिए गर्व का क्षण’
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोलंबो में मिली यह ऐतिहासिक उपलब्धि पूरे प्रदेश और देश के लिए गर्व का विषय है। सर्वोदय विद्यालय इटौरा के छात्र और शिक्षक ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर जो प्रदर्शन किया है, वह आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक एवं योजनाधिकारी श्री जे. राम ने कहा कि इससे भविष्य में विद्यालय से और भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के चैंपियन निकलने की उम्मीद और मजबूत हुई है।





