अकोला। अकोला के थोक ऊधर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ देवी देवताओं के जय घोष करते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 51 कन्याएं व महिलाएं पीतांबर वस्त्र धारण कर सिर पर पीले कलश लेकर चल रहीं थीं। वहीं मुख्य यजमान एवं परीक्षित सुरेश सिंह चाहर सिर पर श्रीमद् भागवत कथा की पुस्तक लेकर चल रहे थे। कथा व्यास श्री श्री 108 श्री रूद्र गिरी महाराज ने कथा में श्रीमद् भागवत का महात्तम तथा परीक्षित की कथा को विस्तार पूर्वक समझाया। इस मौंके पर परीक्षित सुरेश सिंह चाहर व उर्मिला देवी, केशव सिंह चाहर, श्यामवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह पहलवान, राजन सिंह,कैप्टन कृपाल सिंह, सत्यपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
By Hariom Singh
Published On: November 28, 2025
---Advertisement---




