आगरा, 08 दिसंबर। एसीपी हरीपर्वत की कोर्ट में गुरुवार को छह फर्जी जमानती पकड़े गए। जब उनसे आरोपियों से रिश्ता पूछा गया तो उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ रकाबगंज थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि कोतवाली और नाई की मंडी थाने से शांतिभंग के आरोपी उनकी कोर्ट में पेश किए गए थे। शांतिभंग के आरोपियों को दो जमानतियों की जमानत पर छोड़ा जाता है। जमानत पहचान वाला लेता है, ताकि जरूरत पड़ने पर बता सके कि आरोपी कहां मिलेगा।
कोर्ट में आए छह जमानती फर्जी थे। पूछताछ की गई तो उनकी पोल खुल गई। जमानतियों ने बताया कि वे भाड़े के जमानती हैं। प्रतिदिन एसीपी कोर्ट के आस-पास रहते हैं। जिनके पास जमानती नहीं होते वे उनकी जमानत ले लेते हैं। बदले में कुछ रुपये मिल जाते हैं। आरोपियों ने अपने नाम कोमल सिंह, जितेंद्र, रमेश, जय कुमार, मनोज और अनेल सिंह बताए। सभी के खिलाफ रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।