दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का बीते 24 नवंबर को निधन हो गया था। जिसके बाद से उनके परिवार और फैंस लगातार उन्हें याद कर रहे हैं और अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं। आज धर्मेंद्र 90 साल के हो जाते। धर्मेंद्र के जन्मदिन पर हेमा मालिनी ने कई पुरानी तस्वीरों के साथ एक भावुक नोट लिखा है।
धर्मेंद्र के लिए हेमा मालिनी ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पति के साथ गुजारे जीवन के उन अनमोल और खूबसूरत लम्हों को आँखें बंद करके दिल से याद किया। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग अपनी दो हैप्पी थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं. दोनों ही तस्वीरों में दोनों एक दूजे की आँखों में खोए हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनकी मुस्कान और उनके चेहरों का सुकून उनके रिश्ते की गहराई को दर्शा रहा है।
धर्मेंद्र संग खूबसूरत पलों की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए हेमा मालिनी ने पति के नाम खास नोट भी लिखा है। हेमा ने कैप्शन लिखा- मेरे प्यारे दिल को जन्मदिन की बधाई मुझे टूटा हुआ छोड़कर गए हुए आपको दो हफ्तों से ज्यादा का समय बीत चुका है। धीरे-धीरे खुद को फिर से पूरा कर रही हूँ, ये यकीन रखते हुए कि तुम मेरी हर साँस में हो।
‘हमारी साथ बिताई जिंदगी की वो प्यारी यादें कभी मिटाई नहीं जा सकतीं। उन पलों को फिर से जीना मुझे बहुत सुकून और खुशी देता है। जो हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी, उन सभी के लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूँ।’
सनी-ईशा ने भी पिता को किया याद
धर्मेंद्र के लिए हेमा मालिनी की इतनी खूबसूरत और लविंग पोस्ट देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं। फैंस धर्मेंद को याद कर रहे है.हेमा मालिनी के अलावा सनी देओल ने भी अपने पिता धर्मेंद्र को याद करते हुए एक पुराना थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। वहीं ईशा देओल ने भी पापा की birth anniversary पर एक भावुक पोस्ट डालकर अपने दिल के जज्बात बयां किए हैं।





