---Advertisement---

गाँव का लाल बना लेफ्टिनेंट, गाँव में हुआ भव्य स्वागत

Published On: December 8, 2025
---Advertisement---

किरावली। ग्राम बसैरीचाहर, नगला मृदंगी निवासी मोहित चाहर (30) पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पिता के निधन के बाद मां गीता देवी के सहयोग से मोहित ने यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने हाईस्कूल 2011 व इंटर 2013 श्रीमती श्री देवी विद्यापीठ भवनपुरा से पास किया था। जनवरी 2025 में चयन के बाद मोहित ने आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण लिया तथा 6 दिसम्बर 2025 को पासिंग आउट परेड के बाद तीन सप्ताह की छुट्टी पर घर लौटे। किरावली चौराहे से ढोल-ताशों के साथ मोहित का भव्य स्वागत किया गया और कालौनी स्थित निवास तक शोभायात्रा निकाली गई। मोहित के पिता पूर्व सैनिक थे और छोटा भाई अमित चाहर भी पंजाब रेजिमेंट, पठानकोट में तैनात है। स्वागत करने वालों में केशव चाहर प्रधान, गीतम सिंह, नरेश शर्मा, भूदेव शर्मा, लवकुश, धर्मवीर, प्रवीण, ओमप्रकाश, नीरज सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

---Advertisement---

Leave a Comment