---Advertisement---

सपा नेता की पहल एस आई आर फॉर्म भरने के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

Published On: November 26, 2025
---Advertisement---
  • विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में लोगों को आ रही दिक्कतों को लेकर सपा नेता ने गांव गांव जाकर लोगों को किया जागरूक

फतेहाबाद। फतेहाबाद विधानसभा में जनता की मदद को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समाजवादी पार्टी के 93 विधानसभा पूर्व जिला पंचायत सदस्य आगरा महेश सिसोदिया ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की। जिसमें जिसमें उन्होंने अपने कुछ कार्यकर्ता व साथियों के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। जो फतेहाबाद विधानसभा में विशेष प्रगाढ़ पुनर्निरीक्षण(एसआईआर) अभियान के दौरान आम नागरिकों को फॉर्म भरने में आ रही दिक्कत को लेकर बीएलओ के साथ जानकारी दी गई। जिससे बूथ स्तर पर किसी भी नागरिक को फॉर्म भरने, दस्तावेज़ तैयार कराने या एसआईआर से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया में कोई असुविधा नहीं हो। सपा नेता महेश सिसोदिया ने इस अवसर पर कहा कि समाजवादी पार्टी का उद्देश्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि जनसेवा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी फतेहाबाद विधानसभा के हर बूथ पर अपना पीडीए प्रभारी तैनात करेगी, जो घर-घर जाकर जनता को जागरूक करेगा, सहायता देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हर पात्र नागरिक का नाम सही रूप से मतदाता सूची में दर्ज हो। उन्होंने आगे कहा कि यह पहल केवल प्रशासनिक सुविधा नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों को मजबूत करने का संकल्प है। समाजवादी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी व्यक्ति को फॉर्म भरवाने या संशोधन कराने के लिए भटकना न पड़े। जनता की सुविधा के लिए किए गए इस व्यापक अभियान से फतेहाबाद विधानसभा में सकारात्मक संदेश गया है और लोगों में समाजवादी पार्टी के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।

---Advertisement---

Leave a Comment