आगरा। नए बिल्डिंग बायलॉज 2025 में निर्धारित नियमों के तहत प्राधिकरण के अंतर्गत मानचित्र स्वीकृति व शमन स्वीकृति के सम्बन्ध में उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में लगभग 05 आवेदनकर्ताओं, आर्कीटेक्ट्स व इंजीनियर्स द्वारा मॉडल भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा मॉडल जोनिंग रेगुलेशन्स, 2025 की जानकारी आदि हेतु उपस्थित हुए। इस अवसर पर आवेदनकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत किये गये शमन आवेदनों को शमनित किया गया तथा मानचित्रों की स्वीकृति आयोजित शिविर में की गई।
इस मौके पर प्रभारी प्रवर्तन, नगर नियोजक एवं समस्त सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता (प्रवर्तन / मानचित्र) उपस्थित रहे।
एडीए में हुआ विशेष शिविर का आयोजन
Published On: December 7, 2025
---Advertisement---




