खंदौली। खंदौली स्थित सेंट वी एन पब्लिक स्कूल ने एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। इस भ्रमण के तहत छात्र छात्राओं ने बरसाना और नंदगांव जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। जो धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान हैं
बरसाना और नंदगांव में छात्रों ने न केवल धार्मिक स्थलों का दौरा किया, बल्कि यहां की लोक संस्कृति और वास्तुकला को भी समझा। इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण से छात्र छात्राओं का ज्ञान और समझ दोनों बढ़ता है। ऐसे भ्रमण न केवल शिक्षा का हिस्सा होते हैं, अपितु विद्यार्थियों के बौद्धिक ज्ञान को बढ़ाने का भी काम करते है। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को हमारी सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी देना था। भ्रमण के दौरान प्रबंधक हिमांशु तिवारी भी मौजूद रहे और धीरज, आनंद, मनु, तमन्ना, ज्योति, मुस्कान, राशि, पलक, करन, तान्या,सुमित, शुभ, अंकित, अमन, अनंत, दिव्यांशु, प्रिया, ललित, रोशनी, वर्षा, भावना आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।