खेरागढ़। खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को पुलिस झंडा दिवस बड़े सम्मान के साथ मनाया गया। सभी थाना प्रभारियों ने ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) द्वारा भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया और कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन तथा पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया। खेरागढ़, जगनेर, बसई, जगनेर, सैयां और कागरौल सहित विभिन्न थानों पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने और जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी।
बताया गया कि पुलिस ध्वज उत्तर प्रदेश पुलिस को 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किया गया था, जो पुलिस बल की शौर्य, परंपरा और गौरव का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान डीजीपी द्वारा भेजा गया संदेश पढ़ा गया, जिसमें पुलिस बल को समर्पण, अनुशासन और सम्मान के साथ कार्य करते हुए पुलिस ध्वज की महत्ता को सदैव बनाए रखने का आह्वान किया गया।





