---Advertisement---

सुहाना मौसम, दीदार-ए-ताज! सर्दियों में है ताज के दीदार का प्लान,तो फ्लाइट्स से पहुंचे आगरा,बढ़ाई जाएगी हवाई यात्रा

Published On: October 27, 2025
---Advertisement---
  • पर्यटक सीजन 28 अक्तूबर से 31 मार्च तक रहेगा
  • नई फ्लाइट्स की समय सारिणी हो रही तैयार

सर्दियों में अक्सर घूमने का प्लान बनाते है, मौसम भी सुहाना होता है तो ऐसे में ताजमहल का दीदार करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है।पर्यटक सीजन 28 अक्तूबर से 31 मार्च तक रहेगा।पर्यटक सीजन को पूरी तरह से भुनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके तहत आगरा आने वाली चार्टर और नियमित फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जाएगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नई फ्लाइट्स को शामिल करते हुए समय सारिणी तैयार कर रहा है।

28 अक्तूबर से 31 मार्च तक आगरा में आधिकारिक तौर पर पर्यटक सीजन रहता है। इस दौरान विश्व धरोहर ताजमहल सहित सभी स्मारकों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। हाल ही में त्योहार की छुट्टियों के कारण शनिवार को ही 50 हजार से अधिक पर्यटक ताजमहल पहुंचे थे। आगामी दिनों में पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है। चार्टर फ्लाइट से आगरा आने वाले वीआईपी पर्यटकों की संख्या भी हर साल तेजी से बढ़ रही है। पिछले सीजन में करीब 25 चार्टर फ्लाइट्स आई थीं, जबकि इस बार यह आंकड़ा 50 से अधिक हो सकता है।

वर्तमान में, आगरा हवाई अड्डे से मुंबई, बंगलूरू के अलावा हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक विवेक शर्मा ने बताया कि पर्यटक सीजन के लिए फ्लाइट्स की नई समय सारिणी तैयार की गई है और कुछ नई एयरलाइंस को जोड़ा जा रहा है। चार्टर फ्लाइट की संख्या बढ़ने का भी अनुमान है।

दुनियाभर से पर्यटक ताजमहल के दीदार की हसरत पाले भारत आते हैं। दिल्ली, आगरा और जयपुर गोल्डन ट्राइंगिल का हिस्सा हैं। हालांकि, ताजमहल देखने के बाद अधिकांश पर्यटक आगरा में रात्रि प्रवास नहीं करते। पर्यटन जगत के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। रात्रि प्रवास बढ़ाने के लिए शासन और प्रशासन द्वारा कोई खास आकर्षण भी विकसित नहीं किया गया है, जिसके कारण पर्यटक ताजमहल देखने के बाद रात्रि विश्राम के लिए जयपुर चले जाते हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment