आगरा। आगरा के थाना सिकंदरा पुलिस ने महिला से मोबाइल व पर्स लूटने वाले दोनों शातिर बदमाशों को सिर्फ 6 घंटे में गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने सुनारी चौराहे से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। शाहगंज निवासी महिला से मोबाइल व पर्स लूटकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मामले की सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस सक्रिय हो गई।
उ0नि0 नीलेश शर्मा व उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे मुखबिर की सटीक सूचना पर चिन्हित किए दोनों आरोपी को सुनारी चौराहे पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
बरामदगी…
लूटा गया मोबाइल फोन, 1,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त बाइक
दोनों आरोपी लूट का पैसा आपस में बाँट चुके थे और मोबाइल बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। थाना सिकंदरा पुलिस टीम ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में वृद्धि करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।





