मलपुरा। गांव जारूआ कटरा में दहेज लोभियों की हैवानियत एक बार फिर सामने आई है। शादी के महज सात महीने बाद 20 वर्षीय नवविवाहिता आस्था की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि थार गाड़ी और 5 लाख रुपये की लालच में ससुराल वालों ने आस्था की हत्या कर दी।
जिला करौली के हुक्मीखेड़ा, सूरौठ निवासी अमित सिंह डागुर ने बताया कि उनकी बेटी आस्था की शादी 18 अप्रैल 2024 को जारूआ कटरा के अरुण भगौर के साथ हुई थी। पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुरालजन लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। थार गाड़ी और 5 लाख रुपये नहीं देने पर आस्था को प्रताड़ित किया जाने लगा। मारपीट से परेशान आस्था सितंबर में मायके आ गई थी। दीपावली से पहले ससुराल पक्ष के लोग मायके पहुंचे और समझाकर उसे वापस ले गए। इसके बाद आस्था का मोबाइल बंद कर दिया गया और परिवार से बातचीत तक नहीं होने दी गई।
गुरुवार रात अचानक मायके पक्ष को आस्था की मौत की सूचना मिली। परिजनों का आरोप है कि “बेटी को जिंदा नहीं छोड़ा… आखिरी बार बात तक नहीं करने दी।”
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के पति अरुण, ननद आशु, महिमा, सास मीरा, ससुर उदयभान, चचिया ससुर योगेंद्र, वीरेंद्र, मुकेश, चचिया सास शशि, राममूर्ति, ददिया ससुर रामस्वरूप सहित एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है और मामले की जांच जारी है।





