खेरागढ़। विकास खंड के गांव सोन में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।जिम्मेदारों की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है।गांव में कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही नालियों की सफाई कराई गई, लेकिन नालियों से निकाली गई गंदगी को उठाना भूल गए। जिसके कारण गलियों में नाली किनारे कचरे और बदबूदार कीचड़ के ढेर लगे हुए हैं।
ग्रामीण धर्मेंद्र,सुशील का कहना है कि सफाई कर्मियों ने सिर्फ औपचारिकता निभाते हैं।गंदगी को वैसे ही छोड़ दिया, जिससे चारों तरफ दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। अधिकारी कभी भी गांव में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने नहीं आते हैं। ग्रामीणों ने गंदगी को तुरंत उठवाने और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
खैरागढ़ के सोन गाँव में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां
By Hariom Singh
Published On: November 28, 2025
---Advertisement---




