---Advertisement---

सिनर्जी समिट: आगरा कॉलेज में पूर्व छात्रों का भव्य मिलन, तकनीकी भविष्य को मिली नई दिशा

Published On: October 25, 2025
---Advertisement---
  • आगरा कॉलेज के एलुमनाई मीट में अनुभवों का आदान-प्रदान, संस्थान के विकास के लिए लिया गया संकल्प

आगरा। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी आगरा कॉलेज आगरा में आज पूर्व छात्रों का आत्मीय और प्रेरणादायी मिलन समारोह “सिनर्जी समिट” धूमधाम से आयोजित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न बैचों के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र अपने शिक्षण संस्थान से पुनः जुड़कर पुरानी यादों में खो गए। कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व और वर्तमान छात्रों के बीच संवाद स्थापित करना, अनुभव साझा करना और संस्थान व समाज के विकास के लिए सामूहिक योगदान को बढ़ावा देना था।

मुख्य अतिथि, वरिष्ठ उद्योगपति नीरज गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा और संस्कार जीवनभर मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने छात्रों को तकनीकी उत्कृष्टता के साथ मानवीय संवेदनाओं को अपनाने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि कुलदीप पाठक, संचालक, पाठक हॉस्पिटल, ने युवा पीढ़ी को देश के तकनीकी भविष्य की धुरी बताते हुए ऐसे आयोजनों को दिशा-निर्देशक बताया।

आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसी संस्थान की पहचान उसके पूर्व छात्रों की उपलब्धियों से बनती है। उन्होंने एलुमनाई से संस्थान के विकास में सहयोग की अपील की। उप-प्राचार्य डॉ. पी. बी. झा ने इस आयोजन को संस्थान और पूर्व छात्रों के बीच एक नए उत्साह का सेतु बताया।

फैकल्टी संयोजक डॉ. यादवेंद्र शर्मा ने “सिनर्जी समिट” को संस्थान की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का माध्यम बताया, जबकि फैकल्टी समन्वयक डॉ. भूपेंद्र सिंह चिकारा ने एलुमनाई नेटवर्क के विस्तार और सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर संपर्क की योजनाओं को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अनुराग शर्मा ने बखूबी निभाया, और मंच संचालन ई. राहुल जैन ने अपनी ऊर्जा से समारोह को जीवंत बनाए रखा। इंटरेक्शन सत्र में पूर्व छात्र सुमित भारद्वाज, कुलदीप चौधरी, दीपक गुप्ता, हेमंत राठौर, नितिन वार्ष्णेय, जितेंद्र शर्मा और जूही भारद्वाज ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि संस्थान से मिली तकनीकी शिक्षा और नैतिक मूल्यों ने उनके पेशेवर जीवन को नई ऊंचाइयां दीं।

कार्यक्रम के अंत में सभी पूर्व छात्रों ने संस्थान के शैक्षणिक और विकासात्मक कार्यों में सहभागिता का संकल्प लिया। प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया। आयोजन में फैकल्टी सदस्यों, छात्रों और प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने वातावरण को उत्साह और आत्मीयता से भर दिया।

इस अवसर पर डॉ. अनुज पाराशर, डॉ. अमित रावत, ई. धीरेंद्र सिंह, डॉ. तनवीर कमर, ई. उद्धव द्विवेदी, डॉ. वी. के. जैन, डॉ. धीरेंद्र अग्रवाल, ई. दीपक पाठक, ई. प्रतीक सक्सेना, डॉ. गुंजन अग्रवाल, ई. अश्विनी गुप्ता, डॉ. अंशुल अग्रवाल, ई. राहुल अंशुमाली, ई. पुष्कर दीक्षित, ई. अर्चित पाठक, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. दीप्ति, ई. हर्षित उपाध्याय, ई. आनंद राजपूत, ई. निशांत शर्मा, ई. विकास कर्ण आदि उपस्थित रहे।

---Advertisement---

Leave a Comment