मलपुरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव उजरई निवासी 18 वर्षीय अंकित पुत्र भीकम सिंह की गुरुवार सुबह डंपर की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपने बड़े भाई ओमप्रकाश को मोटरसाइकिल से मलपुरा छोड़कर घर लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार, अंकित सुबह करीब पांच बजे अपने भाई को मलपुरा छोड़ने गया था। वापसी के दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। गंभीर हालत में अंकित को जिला अस्पताल, आगरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर मलपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुटी हुई है।





