---Advertisement---

लोक सेवक को कर्तव्यपालन से रोकने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Published On: November 28, 2025
---Advertisement---

मलपुरा। थाना मलपुरा क्षेत्र में पुलिस में लगातार आत्महत्या की धमकी देकर दबाव बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी की पहचान राजकुमार प्रजापति (28) पुत्र गुलाब सिंह, निवासी भावना नगर कंचनपुर धनौली के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा सोशल मीडिया, 112 डायल सेवा और उपनिरीक्षक को बार-बार फोन एवं वीडियो कॉल कर लखनऊ जाकर आत्महत्या करने की धमकियाँ दी जा रही थीं। युवक ने बस की टिकट की रसीद भी भेजकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।

मोबाइल लोकेशन और टिकट के आधार पर पुलिस टीम ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एमपी 44 ZC 902 गोयल ट्रेवल्स बस से आरोपी को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि, आरोपी शातिर किस्म का व्यक्ति है। जो पूर्व में भी 112 पर आत्महत्या की धमकी देकर पुलिस से अपनी मनमर्जी के कार्य करवाने का प्रयास कर चुका है।

पुलिस का कहना है कि, यह व्यक्ति विभिन्न थाना क्षेत्रों में यही तरीका अपनाकर पुलिसकर्मियों पर गलत तरीके से दबाव बनाता था। मामले में बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि, राजकुमार प्रजापति पुलिस को आत्महत्या की धमकी देकर अपनी मनमर्जी कार्य करवाने का प्रयास करता था। फोन लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

---Advertisement---

Leave a Comment