किरावली। आगरा-जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा घटित हो गया। जहां यात्री बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि, बस गोरखपुर से अहमदाबाद जा रही थी। यह घटना आगरा-जयपुर हाई वे स्थित एचपी पेट्रोल पंप के ठीक सामने हुई। बस अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। बस पलटने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, बस (नंबर AR 11 C 7512) गोरखपुर से सूरत (अहमदाबाद) जा रही थी। यह बस श्रीजी वर्कशॉप पर मरम्मत के बाद ट्रायल के लिए हाईवे के अगले कट तक ले जाई जा रही थी। वर्कशॉप पर 12 सवारियां उतर गई थीं, जबकि 72 यात्री बस में सवार थे। मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के कप्तानगंज तहसील के पागार सिसवा मठिया गांव निवासी दुर्गेश गौड़ (32 वर्ष) पुत्र नंदलाल गौड़ के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल दोनों यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व क्रेन की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। बस को सीधा करने के बाद यातायात सामान्य किया गया।
---Advertisement---
---Advertisement---





