अछनेरा। फरह रोड स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के पास दर्जनों हरे पेड़ों की अवैध कटान का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक कॉलोनाइज़र द्वारा इलाके की सरकारी भूमि पर लगे नीम, बबूल, पापड़ी सहित कई परिपक्व पेड़ों को कटवाया गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पेड़ों की अवैध कटान की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि कॉलोनाइज़र द्वारा बिना अनुमति पेड़ों को कटवाने का यह गंभीर पर्यावरणीय अपराध है। पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध वृक्ष कटाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसमें संलिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अनिवार्य होगी।
कॉलोनाइजर ने दर्जन भर पेड़ो को काटवाया
By Hariom Singh
Published On: November 20, 2025
---Advertisement---




