एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को अपने निधन की झूठी खबर फैलाना अब महंगा पड़ सकता है। पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लेने को तैयार है। जी हाँ, ऐसी खबरें भी सामने निकल कर आ रही हैं, आइए आपको बताते हैं। जैसा कि आपको पता है दो फरवरी को पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए सर्वाइकल कैंसर से उनके निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। कुछ लोगों को तो यकीन नहीं हो रहा था और उसके बाद उन पर काफी suspense भी रहा, लोग यकीन नहीं मान पा रहे थे कि पूनम पांडे के साथ ऐसा हुआ है।
कुछ लोगों ने तो अंदाजा भी लगा लिया था कि शायद ये कोई publicity stunt हो सकता है लेकिन जैसे-जैसे दिन बीता और कई Bollywood celebs और industry के लोगों ने उनके निधन की खबर पर अपना शौक व्यक्त किया तो लोगों को यकीन होने लगा कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रही है लेकिन ठीक अगले दिन पूनम पांडे खुद सामने आई और उन्होंने बोला कि वो जिंदा है और cervical cancer के लिए awareness फैलाने के लिए उन्होंने ऐसा किया था जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। खुद उनकी industry के लोगों ने भी Poonam Pandey को जमकर खरी खोटी सुनाई है Rakhi Sawant संभावना से लेकर Prince Narula तक ने तो video में आकर Poonam Pandey को खूब सुनाया। उन्होंने कहा कि ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं था पूरे internet पर उनके इस काम की बेहद आलोचना हुई।
Poonam Pandey ने अपने video में कहा था मैं जिंदा हूँ मैं cervical cancer से नहीं मरी बदकिस्मती से मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती जिन्होंने cervical cancer के चलते अपनी जान गवाई है। Poonam Pandey ने अपने निधन की झूठी खबर फैलाने को cervical cancer से जागरूकता का नाम दिया है। लेकिन अब उनके निधन की अफवाह Poonam Pandey को भारी पड़ सकती है। Poonam Pandey के लिए नई मुसीबत खड़ी होने वाली है।
Indian film and TV directors association के अध्यक्ष Ashok Pandit ने actress के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। वही साथ ही all India cine workers association ने भी model Poonam Pandey के इस हरकत के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए उनके और उनकी टीम के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते हुए कहा actress और model Poonam Pandey का fake PRS बहुत ही गलत है खुद के प्रचार के लिए cervical cancer का इस्तेमाल करना स्वीकार नहीं है। इस के बाद लोग यकीन करने से कतरा सकते है।
film industry में कोई भी PR के लिए इस स्तर तक नहीं गिर सकता association ने कहा है कि Poonam Pandey के manager ने झूठी खबर की confirmation की थी इसलिए निजी लाभ यानी PR के लिए उनकी निधन की खबर का फायदा उठाने से रोकने के लिए Poonam Pandey और उनके manager के खिलाफ FIR होनी चाहिए। पूरे देश समेत पूरी भारतीय film industry ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। फिलहाल अब Poonam Pandey के साथ आगे क्या होने वाला है ये तो वक्त ही बताएगा आप क्या कहना चाहेंगे इसके बारे में हमें comment section में लिखकर और बताए।