रामलला की मूर्ति को इतने करोड़ रुपयों के आभूषणों से सजाया गया

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद भगवान राम की मूर्ति को बेहद आकर्षक आभूषणों से सजाया गया है। इन आभूषणों को बनाने में पन्ना, माणिक्य, हीरे और मोती जैसे बहुमूल्य रत्नों का इस्तेमाल किया गया है।

रामलला की मूर्ति पर पहनाए गए आभूषणों में शामिल हैं:

  • सिर पर सोने और हीरे से बना मुकुट, जिसमें पन्ना रत्न
  • माथे पर हीरे और माणिक्य से बना तिलक
  • कानों में मोती, पन्ना और माणिक्य से बने कुंडल
  • गले में पन्ना, माणिक्य, मोती और हीरे से बना हार

इन रत्नों की कीमत काफी अधिक है। GemPundit वेबसाइट पर 1.03 कैरेट पन्ना की कीमत 71,900 बताया गया है। वहीं 1.21 कैरेट माणिक्य की कीमत 14,600 बताई गई है। जबकि हीरे की बात करें तो MyRatna पर दी गई जानकारी के अनुसार, एक कैरेट हीरे की कीमत ढाई लाख से 20 लाख के बीच हो सकती है। वहीं कुछ हीरों की कीमत इससे भी ज्यादा होती है। वहीं मोती की बात करें तो ये 10 हजार से एक लाख रुपये तक की कीमत के आते हैं।

इस हिसाब से रामलला की मूर्ति को करोड़ों रुपये के आभूषणों से सजाया गया है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। लोगों ने अपने घरों में भगवान राम के झंडे लगाए हैं और तमाम जगह पूजा-अर्चना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *