- बरौली अहीर की ग्राम पंचायत इटौरा के विकास को प्रधान ने खर्चे 5 करोड़ मंदिर को दिलवाये 1 करोड़
- इटौरा की जनता खुशहाल बोली युवा प्रधान ने ग्राम पंचायत में खुशी की हवा प्रवाहित की ।
बरौली अहीर। पंचायत का हाल में दैनिक भास्कर की टीम ने बरौली अहीर की ग्राम पंचायत इटौरा का अवलोकन किया। जिसमे ग्राम पंचायत के विकास के हाल की कहानी खट्टी मीठी दिखी। पंचायत के मुखिया ने विकास के लिए 5 करोड़ से अधिक रुपये को पंचायत के कायाकल्प के लिए खर्च कर दिया जो पटल पर दिखाई भी दिया, शिक्षा, चिकित्सा, ग्राम सचिवालय, शमशानघाट सौंदर्यीकरण आदि में प्रधान ने जमकर विकास किया और पंचायत के वोटरों के वोट को सार्थक सिद्ध किया।
कुछ क्षेत्रों में विकास प्रधान के आने के इंतज़ार में दिखाई दिया प्रधान ने बचे क्षेत्र में पंचायत चुनाव से पहले विकास एक्सप्रेस चलाने की बात कही। ग्राम पंचायत इटौरा प्रधान गौरव चौधरी का कहना हैं कि उनके शरीर में रक्त की अंतिम बूँद ग्राम पंचायत के लिए समर्पित हैं। अभी ग्राम पंचायत में कई जगह विकास कार्य बाकी हैं। उन्हें प्राथमिकता के साथ आगामी पंचायत चुनाव से पहले पूर्ण करवाने की पूरी कोशिश हैं।
स्थानीय निवासियों ने भी प्रधान के 5 साल के कार्यकाल की प्रशंसा की और आगामी पंचायत चुनाव में ऐसे ही प्रधान के चुनने व गाँव के विकास की सोचने वाले प्रतिनिधि को चुनने की बात कहीं। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षित व योग्य गाँव का मुखिया गाँव का कायाकल्प कर देता हैं। आगामी पंचायत चुनाव में जनता ऐसे ही योग्य मुखिया को चुनकर गाँव में चलने वाली विकास एक्सप्रेस को रुकने नहीं देंगे।





