---Advertisement---

नहीं थम रहा डग्गेमार वाहनों का आतंक

Published On: November 20, 2025
---Advertisement---
  • चंबल किनारे लोडिंग मैक्स पलटने के बाद नहीं रुक रहा डग्गेमार

पिनाहट। चंबल‌ नदी घाट से सवारियां भरकर कस्बा आ रही लोडिंग मैक्स पलटने के बाद भी डग्गेमार वाहनों का आतंक नहीं थम रहा है।
रविवार को चंबल नदी पिनाहट घाट पर सवारियों से भरी एक लोडिंग मैक्स पलट गई थी। जिसमें करीब तीस लोग सवार थे। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिनका उपचार चल रहा है। जबकि बीस लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई थीं। बाबजूद इसके दो दिन बाद बुधवार को चंबल नदी से डग्गेमार वाहन फिर चालू हो गये है। बुधवार को यहां से दिन भर डग्गेमार वाहनों में सवारियों को बुरी तरह भरकर दिनभर आवागमन कराया गया है। सूत्रों की माने तो इन पर पुलिस द्वारा कोई रोक-टोक नहीं करने के कारण बेखोफ लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं आलम कस्बा की सभी सड़कों पर है। पुलिस का सहयोग होने के कारण चार सवारियों के ओटो में आठ सवारी बिठाकर मौत का सफर करा रहे हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment