---Advertisement---

दो घरों में भैंस चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

Published On: November 26, 2025
---Advertisement---

आगरा। थाना सदर बाजार पुलिस ने दो घरों से भैंस चोरी की घटनाओं में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

घटना का विवरण:
14 अक्टूबर 2025 को वादी द्वारा थाना सदर बाजार में सूचना दी गई थी कि 13 अक्टूबर 2025 की सुबह उनकी भैंस को चारागाह पर छोड़ने के दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने भैंस चोरी कर ली। उसी रात पास ही रहने वाली एक महिला की भैंस भी चोरी हो गई थी। दोनों घटनाओं के आधार पर मुकदमा धारा 303(2) भा.दं.सं. में पंजीकृत किया गया।

भैंस चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की। सीसीटीवी व आस-पास के तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई।

इसी क्रम में 25 नवंबर को थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी करते हुए एक युवक को पकड़ा। पूछताछ व साक्ष्यों के आधार पर वह दोनों भैंस चोरी की घटनाओं में सम्मिलित पाया गया। उसके पास से रु 1220/- भी बरामद किए गए।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे करते हुए आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर दोनों भैंसें चोरी की थीं। चोरी की गई भैंसों को 25,000 रुपये में एक व्यक्ति को बेच दिया गया। रकम में से 15,000 रुपये उसके साथी बंटी ने रखे, जबकि 10,000 रुपये उसने स्वयं रखे। चोरी के दिन आरोपी लोग बंटी की बाइक से आए थे।

गिरफ्तार आरोपी
फैजान पुत्र स्वर्गीय अफसर अंसारी, निवासी सुल्तानपुरा गुम्मत, थाना सदर बाजार, आगरा, हिस्ट्रीशीटर, जिस पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपी का आपराधिक इतिहास
मुकदमा संख्या 662/2025, धारा 303(2), मुकदमा संख्या 001/2018, धारा 363, 366, 376, 120B

बरामदगी
नकद ₹1220/-

पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह, उ0नि0 फारुक खान, उ0नि0 राजकुमार, उ0नि0 राजदीप।

थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई से इस चोरी का खुलासा कर एक बड़ा गिरोह पकड़ा गया है। पुलिस कमिश्नरेट आगरा द्वारा इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

---Advertisement---

Leave a Comment