यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली में सामने आई, जहां 33 वर्षीय निजी स्कूल की शिक्षिका नेहा अस्मत ने इस्लाम में हलाल और तीन तलाक के डर से हिंदू धर्म अपना लिया।
अब शिक्षिका बनीं नेहा सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से सनातन धर्म स्वीकार किया है। वह भगवान शंकर को अपना आदर्श मानती हैं।
उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने महाकाल उज्जैन के दरबार से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है। दरअसल, इस शिक्षक के परिवार ने सोमवार (नवंबर 11, 2023) को बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके सहकर्मी मोहित सिंह ने उनका अपहरण कर लिया है। अब इस शिक्षक ने अपनी और अपने दोस्त मोहित की जान को खतरा बताते हुए बरेली के एसएसपी, डीएम और सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्राप्त खबरों के मुताबिक, नेहा की मां रानी बेगम ने सोमवार को बारादरी थाने में नेहा के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.
वही इस रिपोर्ट के आधार पर बारादरी पुलिस नेहा की तलाश कर रही थी। इस के चलते नेहा का उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस के चलते नेहा सिंह बन चुकी टीचर ने बरेली SSP के दफ्तर में अपनी सुरक्षा के लिए खत लिखा है। इस खत के अनुसार, उसने लिखा है कि वो बरेली के मुस्लिम बाहुल्य इलाके फाइक एनक्लेव की रहने वाली है। शुरू से ही उनका हिन्दू धर्म के लिए झुकाव था। उन्होंने बरेली कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है तथा उसके बाद बीएड कर रही हैं तथा इसके साथ ही स्कूल में पढ़ा रही हैं। नेहा सिंह ने बताया, वो पढ़ी-लिखी और नौकरीपेशा है तथा खुद अच्छा-बुरा सब समझती हैं। उनके अनुसार, बीज विकास निगम में लेखाकार रहे अब्बा असमत अली की मौत हो चुकी है।
उनका आरोप है कि इसके बाद से ही उनकी अम्मी रानी बेगम के साथ मिलकर उनकी बहन गजाला, शबाना, बहनोई डॉ आसिफ ततः तनवीर अहमद उनका निकाह एक ऐसे अधेड़ शख्स से कराने का षड्यंत्र रच रहे हैं जो अपनी बीवी से तलाक लेने के पश्चात् उसका हलाला करा चुका है। टीचर नेहा के अनुसार, उन्हें यह शादी पसंद नहीं थी तथा परिवार ने अधिक दबाव बनाया तो उन्होंने घर छोड़ दिया।
नेहा ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में अपने धर्म परिवर्तन का प्रमाणपत्र नत्थी किया है मगर इसमें अपनी शादी का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि उनके परिवारवालों की संजयनगर के रहने वाले मोहित सिंह के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट झूठी है। जबकि उन्होंने स्वयं की इच्छा से घर छोड़ा तथा बिना किसी दबाव के हिन्दू धर्म अपनाया है। नेहा ने बताया कि उनके परिवार से उन्हें, मोहित एवं उसके परिवार को भी जान का खतरा है। वो उनका कत्ल करा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि उनके और मोहित के साथ कुछ भी अनहोनी हुई तो इसके लिए उनका मुस्लिम परिवार जिम्मेदार होगा।