- श्री भागवत कथा के छठवें दिन कृष्ण की लीलाओं का किया वर्णन
फतेहपुर सीकरी। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकरौदा में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का संगीतमय वर्णन किया गया तो श्रोता भाव विभोर हो गए।
श्री भागवत कथा में व्यास पीठ से कथा सुनाते हुए वृंदावन की प्रख्यात भागवत आचार्य नीरजा शरणार्थी ने भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्णा की लीलाओं का वर्णन किया। जिसमे श्रोता भाव विभोर होकर थिरकने लगे, आगे उन्होंने बताया कि बिन सत्संग ना होई विवेका यानी बिना सत्संग के ना तो विवेक की प्राप्ति होती है ना ही भगवान को प्राप्त किया जा सकता है।
भागवत कथा में परीक्षित सुरेश प्रधान व गुड्डी देवी बने है। भागवत कथा की व्यवस्थाएं ग्राम प्रधान अंबिका पहलवान, आयोजक मंडल स्नेहा, नंदिनी, भूरा चौधरी, ऋषि पाल सिंह, रब्बू पहलवान, शिवकुमार, सौदान सिंह, रोहिताश सिंह, पप्पू , ओमवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष संभाल रहे है।
भगवात कथा के समापन पर मंगलवार को विशाल प्रसादी भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसमे बड़ी संख्या में गांव व दूर दराज ग्रामीण महिला पुरुष प्रसाद ग्रहण करने पहुंचेंगे।





