---Advertisement---

पिनाहट में चोरों का बोलबाला

Published On: November 28, 2025
---Advertisement---
  • कस्बा के चौराहों पर रखे, ट्रांसफार्मर से उपकरण हो रहें चोरी
  • इन्हीं चौराहों पर रातभर गश्त करती है पुलिस

पिनाहट। पिनाहट में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के उपकरण किये चोरी। कस्बा के आगरा रोड स्थित बिजलीघर के सामने रखे ट्रांसफार्मरों से गुरुवार रात चोरों ने ट्रांसफार्मर के अंदर से तेल, कोपर की तारें और सभी उपकरण चोरी कर लिए हैं। 22 नवम्बर को भदरोली तिराहे पर रखे ट्रांसफार्मर से भी इसी तरह उपकरण चोरी हो गये थे। जिनका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। कस्बा में रातभर पुलिस गश्त करती है। बड़ी बड़ी लाइटों की रोशनी से कस्बा की सड़कें जगमगातीं रहती है। फिर भी चोर हर रोज चोरी की घटनाएं हो रही है और पुलिस इनको रोक नहीं पा रही है। एसडीओ पिनाहट रवि प्रताप सिंह ने बताया कि करीब पांच लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है।

---Advertisement---

Leave a Comment