इस तरह पुलिस करती थी डेढ़ करोड़ रुपए की काली कमाई

खुद डीआईजी ने समझाया यूपी पुलिस की कमाई का गणित , जब ट्रक में खलासी बनकर बैठे ADG और इंस्पेक्टर, तो पुलिस के कांड का हो गया खुलासा , एक ड्राइवर से 500, हर रात के 1000 ट्रक, महीने में डेढ़ करोड़ की काली कमाई

वाह री यूपी पुलिस, कमाई का ऐसा जाल बुना कि अच्छे अच्छे नप गए। उत्तर प्रदेश पुलिस की काली कमाई का जो पर्दाफाश हुआ है उसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। यूं तो पुलिस पर कई बार अवैध वसूली और काली कमाई और रिश्वत खोरी के आरोप लग चुके हैं लेकिन इस बार का खेल कुछ निराला है। यूपी के बलिया में बिहार-यूपी बॉर्डर पर बिहार की तरफ से आने वाले ट्रकों से पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद कांस्टेबल से लेकर एसपी तक नप गए हैं|

सीएम योगी ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए एएसपी और एसपी को पद से हटा दिया जबकि सीओ से लेकर कई कांस्टेबल तक को सस्पेंड कर दिया गया है। अब इस मामले में छापेमारी के बाद वसूली का जो पूरा गणित सामने आया है वो आपको हैरान कर देगा. बलिया में यूपी-बिहार के इस बॉर्डर से हर रात करीब 1000 ट्रक गुजरते थे और हर ट्रक के ड्राइवर से बॉर्डर पार करने की कीमत के तौर पर अवैध रूप से 500 रुपये वसूले जाते थे. इस हिसाब से सिर्फ एक दिन में पुलिसकर्मियों की पांच लाख रुपये की काली कमाई होती थी. अगर इस उगाही को महीने के हिसाब से देखें तो बलिया के पुलिसकर्मी हर महीने डेढ़ करोड़ की वसूली कर रहे थे.बलिया में इस वसूली कांड का खुलासा तब हुआ जब पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार उगाही किए जाने की शिकायत के बाद भरौली चेक पोस्ट पर एडीजी और डीआईजी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान ट्रकों से अवैध रूप से वसूली करते दो पुलिसकर्मियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया था. उनके साथ वसूली में लिप्त 16 दलालों को भी पकड़ा गया.इस मामले को लेकर डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि एडीजी जोन बनारस और मेरे द्वारा सादे कपड़ों में नरही थाना क्षेत्र में भरौसी तिराहे के पास बिहार-यूपी बॉर्डर पर एक पुलिस चौकी में छापेमारी की गई. वहां जो ट्रक आते हैं उससे वसूली की जा रही थी जिसमें पुसिकर्मी संलिप्त थे. उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी प्रति वाहन 500 रुपये वसूलते थे और हर रात वहां से करीब एक हजार ट्रक गुजरते थे.डीआईजी रेंज ने बताया कि भरौली तिराहा पर पकड़े गए सिपाही ने पुलिस को बताया कि जो वाहन गाजीपुर की ओर जाते हैं, उनसे नरही थाने की पुलिस कोरंटाडीह चौकी पर अवैध वसूली करती है। इस सूचना पर वह, एडीजी जोन और एक इंस्पेक्टर एक ट्रक में भरौली तिराहा से सवार हुए। पांच किलोमीटर चलने के बाद कोरंटाडीह चौकी के सामने सादे कपड़ों में दो लोग ट्रकों से वसूली करते दिखे। उनका ट्रक भी पहुंचा तो उसे रुकवा कर 500 रुपये की मांग की गई। इस पर वह, एडीजी जोन और इंस्पेक्टर ने ट्रक से कूद कर एक सिपाही को पकड़ लिया। पुलिस की इस काली कमाई के खेल के बारे में आपका क्या कहना है एक बार अपनी राय हमें कमेंट जरूर बताएं।

ब्यूरो रिपोर्ट Tnf Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *