पिनाहट। रविवार दोपहर को थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआ पुरा में आमने-सामने से भिड़ी बाइक में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 2 बजे थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करकौली निवासी सूरज परिहार अपनी मां ऊषा देवी के साथ बाइक से गांव पडुआ पुरा आ रहा था। तभी पिनाहट की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार सूरज और उसकी मां व दूसरी बाइक पर सवार युवक तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मी अभिषेक सिंह ने एंबुलेंस में ही घायलों को प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती किया गया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में आगरा रेफर कर दिया गया है।





