फतेहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 18 पर मंगलवार को तीन कार आपस में भीड़ गई हादसे में दो कारों में सवार पांच लोग घायल हो गए। जानकारी पर यूपीडा की टीम व फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर कुशीनगर निवासी कार चालक निकेत तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी अपने पिता दिनेश व बहन इशिता के साथ कार से मथुरा से कुशीनगर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 18 पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे कार चालक अनुज कुमार पुत्र रामेंद्र निवासी गांव कुतुबपुर थाना सौरिख जिला कन्नौज अपने दोस्त इंद्रेश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार के द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर साइड से टक्कर मार दी। जिससे निकेत की कार मध्य डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। तभी लखनऊ की तरफ से आ रहे गौरंत कलाटी निवासी 303 कृष्णा वैली टावर ए सम्स वाली रोड बडौदा गुजरात की कार में रामेंद्र की कार ने टक्कर मार दी। जिससे गौरंत की कार सवार बाल बाल बच गए। जिससे तीनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में निकेत, दिनेश, इशिता व दूसरी कार सवार अनुज, इंद्रेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद तरुण धीमान व यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी प्रथम राधा मोहन द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य किया गया और घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया।हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए वाहनों की रफ्तार थम गई क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, तीन कारें आपस में टकराईं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
Published On: December 10, 2025
---Advertisement---




