---Advertisement---

साइबर फ्रॉड कर पैसे उड़ाने वाले तीन दबोचे

Published On: November 30, 2025
---Advertisement---

फतेहाबाद। फतेहाबाद थाना बमरौली कटारा पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले तीन लोग दबोचे अलग-अलग तिथि के पैन कार्ड आधार कार्ड ब्लेंक चेक बुक सहित अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किये।
थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक विश्वजीत राणा चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर ने बताया कि साइबर फ्रॉड से पैसे उड़ाने वाले काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में आगरा इनर रिंग रोड पुल के नीचे खड़े हैं। तभी टीम के द्वारा घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा जिनके पास से मोबाइल अलग-अलग तिथि के पैन कार्ड आधार कार्ड ब्लैंक चेक बुक सहित अन्य कागजात बड़ी संख्या में बरामद हुए पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पीयूष वर्मा पुत्र ललित निवासी नगला ताल थाना बमरौली कटारा बताया। दूसरे ने अपना नाम मनीष वर्मा पुत्र नंदकिशोर वर्मा निवासी कुर्मीन पुरवा थाना निगासन जिला लखमीपुर खीरी, तीसरे ने बाल अपचारी था। पूछताछ करने पर बताया कि हम चीन में बैठे एजेंट के माध्यम से गांव के भोले वाले लोगों को स्कीम का लालच देकर फसाते थे और उनके अकाउंट में से पैसे उड़ा देते थे। बाल अपचारी गांव देहात के गरीब लोगों से उनका खाता लेता और उन्हें कमीशन का लालच देकर उनके आधार कार्ड पैन कार्ड से सिम निकाल कर उनके खाते से कार्ड जारी करने और उस चीन में बैठे एजेंट के माध्यम से पैसे निकाल लेते थे। वही मनीष वर्मा इस पूरे गिरोह का सरगना है जिसके तार चीन में बैठे एजेंट से हैं तीनों को पकड़ कर जेल भेजा गया ।

वहीं आसपास लोगों से बातचीत करने पर बताया कि साइबर ठगी के 3.50 लाख रुपए पीयूष के खाते में आए थे, जो बाल अपचारी ने मनीष के साथ मिलकर चुपके से निकाल लिए थे। वहीं शिकायत के आधार पर सरकारी एजेंसियों के द्वारा पीयूष का खाता फ्रीज कर दिया गया था। जिसकी जानकारी होने पर पीयूष ने वह पैसे मांगे तो तीनों में विवाद हुआ था

---Advertisement---

Leave a Comment