आज के मुख्य सामाचार

🔸यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) आगरा के पास नया आगरा बसाएगा। न्यू आगरा अर्बन सेंटर की स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के लिए ट्रैक्टेबल इंजीनियरिंग स्काई ग्रुप का चयन किया गया है। 30 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

🔸 किसानों ने किया ऐलान, तीन नए क्रिमिनल लॉ के खिलाफ करेंगे दिल्ली कूच, 15 अगस्त को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

🔸बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, केंद्र सरकार ने कहा- ऐसे कोई प्रावधान नहीं

🔸INS Brahmaputra पर लगी आग, एक नौसैनिक लापता, एक तरफ झुका जहाज

🔸संसद में NEET पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने शिक्षा मंत्री को घेरा, कहा- खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया

🔸सावन की पहली सोमवारी के दिन भागलपुर में बड़ा हादसा, स्नान करने के दौरान 11 बच्चे नदी में डूबे, 4 की मौत

🔸Punjab : फिल्लौर नाके पर भारी मात्रा में नकदी बरामद, जम्मू-कश्मीर के आतंकियों से जुड़े तार

🔸 मोदी 3.0 का पहला बजट आज, नौकरीपेशा, किसान और महिलाओं को बड़ी उम्मीदें

🔸जम्मू-कश्मीर में सैफ अली खान की तस्वीर वाला वीडियो वायरल:पुलिस ने जनता से कहा- वीडियो शेयर नहीं करें, इसे जैश-ए-मोहम्मद ने फैलाया

🔸पूजा खेडकर की मां 14 दिन की न्यायिक हिरासत में:किसान को धमकाने और जमीन हड़पने का आरोप; पिता अंतरिम जमानत पर

🔸पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून, अब विधानसभा में पेश होगा

🔸पाकिस्तान फिर खाली हाथ… ICC मीटिंग में चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI से नहीं हुई कोई बात

🔸घुसपैठिये, रोहिंग्याओं की नहीं, बंगाल के निवासियों की चिंता करें ममताः बंसल

🔸कांवड़ यात्रा: सुप्रीम कोर्ट ने दुकान पर नाम लिखने के यूपी, उत्तराखंड सरकार के आदेश पर रोक लगाई

🔸इमरान खान की पार्टी को सेना ने बताया माफिया! कहा- आतंकवाद रोधी अभियान के खिलाफ कर रहा दुष्प्रचार

🔸US Elections 2024: ‘हर समय अमेरिकी लोगों के लिए लड़ते हैं’, कमला हैरिस ने की जो बाइडन की प्रशंसा

🔸बजट के पहले हल्की गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 80,502 के स्तर और निफ्टी 24,509 के लेवल पर

🔸नेपाल के पीएम बनते ही ओली ने उठाया सीमा विवाद का मुद्दा, भारतीय इलाकों पर किया दावा, भारत से वार्ता और  कूटनीति के जरिये सीमा मुद्दा हल करेगा नेपाल’, ओली बोले- सरकार दृढ़ और प्रतिबद्ध है

🔸 ‘पिछड़े इलाकों के लिए पैकेज दे सरकार’, बजट पर खड़गे बोले- किसान, गरीब और दलित का रखा जाए ख्याल

🔸 संसद सत्र को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया की अहम बैठक आज, केंद्र सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति

🔸महाराष्ट्र: अजित पवार बोले- निकाय चुनाव में बिना किसी गठबंधन के अकेले लड़ेगी एनसीपी

🔸 शरद पवार पर अमित शाह की टिप्पणी से अजित गुट के नेता नाराज, लेकिन भतीजे ने साधी चुप्पी, अजित गुट के नेताओं और विधायकों का मानना है कि शरद पवार देश के वरिष्ठ नेता हैं,उन पर इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है आगे जाकर बीजेपी को शरद पवार पर ऐसी टिप्पणी करने से बचना चाहिए

🔸 सूरज रेवन्ना को यौन शोषण मामले में सशर्त जमानत मिली, केस की जांच में सहयोग करने और राज्य छोड़कर नहीं जाने का निर्देश

🔸 राजस्थान-अशोक गहलोत फ्री स्मार्टफोन योजना स्थगित, नहीं मिलेगी फ्री में बिजली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *