समाचार सार

⏭️ नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल (शासी परिषद) बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। यह बैठक राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित हो रही है

⏭️ नीति आयोग की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना हर भारतीय का है। राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि राज्य लोगों से सीधे तौर पर जुड़े रहते हैं

⏭️ नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी, कहा- मैं बोल रही थी, लेकिन माइक बंद किया; INDIA ब्लॉक के 7 CM बॉयकॉट कर चुके

⏭️ ‘मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया, दूसरे CM 20 मिनट तक बोले’, नीति आयोग की बैठक से भड़ककर बीच में बाहर आ गईं ममता बनर्जी

⏭️ राहुल गांधी का नया ठिकाना, बंगला नंबर-5, प्रियंका उनका नया घर देखने पहुंची; लोकसभा सदस्यता जाने के बाद पुराना घर छोड़ा था

⏭️ गहरी पाकिस्तानी साजिश: 46 दिन में 7 आतंकी हमले, 11 जवान बलिदान, रक्षा विशेषज्ञ बोले- अब निर्णायक रणनीति का समय

⏭️ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, 1 जवान शहीद, पाकिस्तानी सेना घुसपैठ करा रही थी, एक आतंकी मारा गया; मेजर समेत 4 जवान घायल

⏭️ BJP के लिए कठिन होती जा रही महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग की गणित, शिंदे-पवार का बढ़ रहा दबाव

⏭️ ‘भ्रष्टाचार का सरगना’ कहे जाने पर भड़के शरद पवार, शाह को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की दिलाई याद

⏭️ शरद पवार ने कहा कि ‘कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मेरे खिलाफ बयान दिया था और कुछ बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि शरद पवार देश के भ्रष्ट लोगों के कमांडर हैं। हैरानी है कि एक ऐसा व्यक्ति देश का गृह मंत्री है, जिसे कानून के गलत इस्तेमाल के चलते सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात से बाहर कर दिया था

⏭️ नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे नीतीश कुमार,नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार। नीतीश कुमार के बैठक में नहीं आने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम नीति आयोग की बैठक में शामिल बताए जा रहे हैं

⏭️ व्यक्तिगत कारणों से नहीं आए नितिश कुमार, नहीं आने का कारण राजनीतिक नहीं – केसी त्यागी

⏭️ राजस्थान -सत्ता और संगठन को साधने का ‘मोदी फार्मूला’, दोनों जगह पहली बार समान कद के लोग और कमान दिल्ली में

⏭️ राजस्थान में पिछले 20 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बीजेपी ने सत्ता और संगठन में एक कद के लोग लगाए हैं और दोनों की कमान दिल्ली के हाथ है। सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ में से कोई भी राजस्थान का पॉवर सेंटर नहीं कहा जा सकता लेकिन यही ‘मोदी फार्मूला’ है

⏭️ राजस्थान, असम और अरुणाचल में भी अग्निवीरों को आरक्षण, अब तक 10 राज्यों ने रिजर्वेशन देने की घोषणा की; सेंट्रल फोर्स में भी छूट

⏭️ गोल्डी-अशोक समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं, सब्जी मसालों में मिले कीड़े और पेस्टिसाइट्स, बिक्री पर रोक लगा

⏭️दिल्ली- 15 अगस्त को नई जगह चला जाएगा कांग्रेस मुख्यालय , पिछले 46 वर्षों से 24 अकबर रोड पर है कांग्रेस मुख्यालय , 9ए कोटला मार्ग स्थित इंदिरा भवन में होगा नया मुख्यालय , नए कांग्रेस मुख्यालय के भवन का निर्माण पूरा होने के करीब , 6 मंजिला भवन में होंगे अध्यक्ष और महासचिवों के कार्यालय , अन्य पदाधिकारियों के कार्यालय, सम्मेलन कक्ष, लाइब्रेरी होगी, रिसर्च सेंटर, आनुषांगिक संगठनों के लिए भी होगी जगह , दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बन रहा है कांग्रेस मुख्यालय , पते में ‘9ए कोटला मार्ग’ का उपयोग करेगी कांग्रेस, स्वतंत्रता दिवस पर नए मुख्यालय के उद्घाटन की तैयारी.

उत्तरप्रदेश से

⏭️लखनऊ-एलडीए उपाध्यक्ष ने जनेश्वर मिश्र पार्क का निरीक्षण किया , उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये, विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों के सम्बंध में निर्देश दिये.

⏭️लखनऊ-सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई जारी , एन्टी भू माफिया अभियान में ज़िला प्रशासन की कार्रवाई, जल स्त्रोत, तालाब,झील को किया जाएगा पुनर्जीवित-डीएम, 1.393 हेक्टेयर भूमि को कराया गया कब्ज़ा मुक्त-डीएम, सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान-डीएम, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर तहसील में चला अभियान , मलिहाबाद तहसील, बीकेटी तहसील क्षेत्र में चला अभियान, सदर की सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया.

⏭️लखनऊ-परिवहन मंत्री दया शंकर ने किया निरीक्षण , दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों को देखा, हाईवे पर चल रहीं प्राइवेट बसों को रुकवा कर देखा, आज प्रयागराज से भदोही जाते समय निरीक्षण किया , बस ओवरलोड एवं खराब अवस्था में पाई गई
परिवहन मंत्री ने प्राइवेट बस को किया सीज, यात्रियों को परिवहन निगम की बसों से भेजें-मंत्री.

⏭️लखनऊ-केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने 4.44 लाख करोड़ आवंटन किया, यूपी के विकास के लिए 2.44 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया, आम बजट विकसित भारत के निर्माण का अर्थ दस्तावेज, इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति होगी, पीएम सूर्य योजना से प्रदेश के 20 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ, केंद्रीय बजट 2024-25 संगोष्ठी एवं मतदाता सम्मान समारोह, मंत्री एके शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया.

⏭️लखनऊ-अनियोजित विकास पर एलडीए का बड़ा एक्शन, एलडीए ने 4 अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर, अवैध अपार्टमेंट, शॉपिंग कॉम्पलेक्स समेत 7 निर्माण सील, प्रवर्तन जोन-3, जोन-5 व जोन 7 की टीम ने की कार्रवाई, काकोरी क्षेत्र में की जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त किया , 27 बीघा में की जा रही 4 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया, चिनहट, इंदिरा नगर, गुड़म्बा व बाजारखाला में कार्रवाई. 7 अवैध निर्माणों के खिलाफ की गयी सीलिंग की कार्रवाई.

⏭️लखनऊ-मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब गांव का निरीक्षण किया , सरोजनीनगर के नीवा,बिजनौर क्षेत्र का निरीक्षण किया , सरकारी जमीनों पर कब्जों की शिकायतें मिल रहीं थीं, मण्डलायुक्त ने अवैध कब्जों पर कार्रवाई के निर्देश दिये , शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश , अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया जाए-मंडलायुक्त

⏭️लखनऊ-अम्बरगंज पुलिस चौकी से धमकाने वाला अरेस्ट , वीडियो कॉल कर गाली गलौज कर धमकाया था , वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का एक्शन, कल आरोपी आरिफ शिकायत लेकर पहुंचा था चौकी, नशे की हालत में शिकायत लेकर पहुंचा था चौकी, उसी दौरान चौकी में बैठकर दी गाली गलौज,धमकी, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया अरेस्ट.

⏭️अयोध्या-प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू पहुंचे अयोध्या, अयोध्या पहुंचे एल वेंकटेश्वर लू का बयान, हर एक गाड़ी वाहन पोर्टल में है रजिस्टर्ड- एल वेंकटेश्वर लू, 13000 प्रदेश की यात्री बसों में है कुछ ना कुछ कमियां, 12000 स्कूल बसों में भी है कमियां- एल वेंकटेश्वर लू, ‘जिले वाइज डिटेल निकाल कर प्रशासन को जारी किया है’, ‘स्कूल वाहनों पर ओवरलोडिंग को लेकर होगी कार्रवाई’, ‘बिना वैध कागज के चलने वाली गाड़ियों पर होगी कार्रवाई’.

⏭️रायबरेली-भारत समाचार की खबर का असर, कक्षा 5 की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी शिक्षामित्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा, खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस, आरोपी रामधनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का मामला.

⏭️कानपुर -कानपुर में केडीए की कार्रवाई से मचा हड़कंप, 33 में से 23 खाद्य मसाला कंपनियों के सैंपल जांच में फेल, अशोक मसाले समेत 23 कंपनियों के मसाले खाने लायक नहीं , कानपुर में सब्जी मसालों में कीड़े और पेस्टिसाइड्स मिला, कीड़े, पेस्टिसाइड्स मिलने पर भी बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई, जांच की पत्रावली अभियोजन को भेजी गई है, स्वीकृत होते ही दर्ज होगी सभी 23 कंपनियों पर एफआईआर.

⏭️आगरा- नगर निगम की जमीन पर हो रहा था कब्जा, ढाई सौ एकड़ जमीन पर हो रहा था कब्जा, नगर आयुक्त अंकित ने कार्रवाई के दिए आदेश, प्रवर्तन टीम के साथ पहुंची JCB ने निर्माण किए ध्वस्त, प्लाट काट कर जमीन की हो रही थी बाउंड्री वॉल, कब्जा करने वालों को प्रवर्तन टीम ने खदेड़ा, ,भूमि पर मालिकाना हक जता रहे थे स्थानीय लोग निगम अधिकारियों को नहीं दिखा सके दस्तावेज, अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई में जुटे अधिकारी

⏭️आगरा- नगर निगम ने पकड़ी लाखों रुपये की थर्माकोल की प्लेट्स, प्रतिबंधित सिंगिल यूज पॉलीथिन से बनी थी प्लेट्स, ट्रक के माध्यम से आसाम ले जाया जा रहा था माल, फर्जी टाइल्स का बिल बनाकर थर्माकोल प्लेट को भेजा जा रहा था , चेकिंग के दौरान रैपुरा जाट से असम जाते वक्त पकड़ा सामान, नगर निगम ने सामान को जब्त कर 1 लाख का वसूला जुर्माना, जब्त किये सामान को नगर निगम के गोदाम में रखा गया

⏭️अयोध्या -उत्तराखंड पुलिस का एक बड़ा आपराधिक कारनामा उजागर, सिद्धार्थनगर के भास्कर पांडे को एक मामले में उठाया , एक मामले में वांछित बताकर अयोध्या से हिरासत में लिया, उसी दिन रात में युवक भास्कर पांडे मृत पाया गया, अयोध्या जिला अस्पताल में मृत पाया गया भास्कर पांडे, इसके पहले उधम सिंह नगर पुलिस ने हिरासत में लिया था , भास्कर पांडे को एक मामले में पूछताछ के बाद छोड़ा था, ये कहकर छोड़ दिया था की उसके खिलाफ कोई मामला नहीं है, कोर्ट में उधम सिंह नगर पुलिस ने लिखित दिया था
लेकिन अचानक उत्तराखंड पुलिस दोबारा हिरासत में ले लिया, भास्कर को हिरासत में ले लिया जहां उसकी मौत हो गई, अयोध्या पुलिस अब इस मामले में पुलिस वालों को बचा रही, उत्तराखंड के अपने साथी पुलिस वालों को बचाने में जुट गई है, अब तक इस मामले में FIR तक नहीं होने दे रहे हैं, यूपी के सीनियर पुलिस अधिकारी FIR नहीं होने दे रहे , भास्कर पांडे के घर वाले दर दर पर ठोकर खा रहे हैं, मौत का जिम्मा लेने से कतरा रही यूपी,उत्तराखंड की पुलिस.

⏭️लखनऊ-डीजीपी प्रशांत कुमार पहुंचे कमिश्नर कमांड ऑफिस, पुलिस कमिश्नर और जेसीपी सभी डीसीपी के साथ बैठक, विधानसभा सत्र से पहले पुलिस विभाग की बड़ी बैठक, बैठक के बाद विधानसभा का निरीक्षण करेंगे डीजीपी.

⏭️गाजियाबाद-फर्जी महिला IAS अधिकारी सहित 3 लोग गिरफ्तार, महिला ने कैफे मालिक से ठगे से 1 लाख रुपये, खुद को गृह मंत्रालय में पोस्ट बताकर किया था फर्जीवाड़ा, भारत सरकार लिखी नीली बत्ती लगी अर्टिगा कार बरामद, 2022 बैच की IAS अफसर का फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर बरामद, कौशाम्बी क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी, दिल्ली की रहने वाली है महिला.

⏭️सिद्धार्थनगर-प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने समीक्षा बैठक की , कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की, सिद्धार्थनगर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर निर्देश दिये, विकास कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव कराएं-एके शर्मा,‘बीमारियों से बचाने के लिए दवाओं का छिड़काव कराएं’, ‘लोगों को किसी भी स्तर पर समस्या नहीं होनी चाहिए’.

⏭️मेरठ -मेट्रो स्टेशन के नीचे कांवड़ियों ने जमकर काटा बवाल, स्टेशन कर्मचारियों पर थूकने का लगाया गंभीर आरोप, 3 कांवड़ खंडित करने पर कांवड़ियों ने काटा हंगामा, हंगामा देख मौके से भागे मेट्रो स्टेशन के कर्मचारी, विशेष समुदाय के कर्मचारियों पर थूकने का आरोप, कांवड़ियों ने पुलिस पर भी लगाया लापरवाही का आरोप, कांवडियों को समझाने में पुलिस रही नाकाम, थाना परतापुर क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *