आगरा। समुदाय समाज कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए, टोरेन्ट पावर ने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत दिनांक शनिवार को अपने कार्यालय में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अभियान में सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी दी, जो टोरेन्ट ग्रुप की सामाजिक जिम्मेदारी की सँस्कृति को दर्शाता है। शिविर में 202 यूनिट रक्त एकत्र किया गया और जीवन रक्षक चिकित्सा उपचारों के लिये साझेदार ब्लड बैंकों को सौंपा गया। यह महत्वपूर्ण योगदान अस्पतालों को बढ़ती रक्त मांग, विशेषकर गंभीर रोगियों और आपातकालीन स्थितियों को पूरा करने में मदद करेगा। कर्मचारियों ने इस नेक कार्य पर योगदान देने पर अत्यन्त हर्ष एवं संतोष व्यक्त किया। टोरेन्ट पावर के प्रवक्ता नें बताया कि हमें कर्मचारियों पर गर्व है, जिनकी भागीदारी से इस शिविर को उल्लेखनीय सफलता मिली। रक्तदान शिविर के साथ-साथ अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गयी। ऐसे प्रयास न केवल स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सहयोग देते है, बल्कि करूणा और स्वयंसेवा की संस्कृति को भी प्रेरित करते है। टोरेन्ट पावर वर्ष भर स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामुदायिक विकास पर केंन्द्रित सीएसआर (CSR) और कर्मचारी-भागीदारी कार्यक्रमों का संचालन करता है तथा टोरेन्ट पावर लिमिटेड शहर में 24X7 सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने हेतु संकल्पित है।
---Advertisement---
---Advertisement---





