आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र में एक प्रेम विवाह का अंत दर्दनाक मोड़ पर पहुंच गया। प्रेम संबंधों के बाद पुलिस के डर से निकाह करने वाले पति ने छह साल बाद अपनी पत्नी को सबके सामने तीन तलाक बोल दिया। पीड़िता ने पति पर शारीरिक शोषण और मारपीट का भी आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला प्रेम के नाम पर धोखे और उत्पीड़न की एक दुखद कहानी बयां करता है।
प्रेम से निकाह तक का सफर
पीड़िता ने बताया कि छत्ता थाना क्षेत्र के जोंस मिल के पास रहने वाले रहीस के साथ उसके प्रेम संबंध थे। रहीस ने निकाह का वादा कर कई साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया और मुकदमा दर्ज कराने की बात कही, तो रहीस ने 4 अप्रैल 2019 को सिकंदरा थाना क्षेत्र की एक दरगाह में जाकर निकाह कर लिया। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन जल्द ही पति का व्यवहार बदल गया। वह पीड़िता के साथ मारपीट करने लगा। उत्पीड़न से तंग आकर वह अपने मायके चली गई।
तीन तलाक और उत्पीड़न का आरोप
मायके में भी रहीस ने पीड़िता का पीछा नहीं छोड़ा। वह वहां पहुंचा और परिवार वालों के सामने गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने सबके सामने तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करने की घोषणा कर दी। पीड़िता ने बताया कि पति का यह व्यवहार उसे मानसिक और भावनात्मक रूप से तोड़ने वाला था। उसने थाना छत्ता में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें रहीस पर शारीरिक शोषण, मारपीट और तीन तलाक देने का आरोप लगाया। एसीपी छत्ता पियूष कांत राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
कानूनी कार्रवाई और सामाजिक सवाल
तीन तलाक को भारत में गैरकानूनी घोषित किए जाने के बावजूद ऐसे मामले सामने आना चिंताजनक है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला न केवल कानूनी कार्रवाई की मांग करता है, बल्कि समाज में महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाता है। पीड़िता अब अपने लिए न्याय की उम्मीद लगाए बैठी है, जबकि यह घटना प्रेम के नाम पर धोखे और विश्वासघात की एक और मिसाल बन गई है।