बलिया में जीआरपी ने बुधवार को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से एक युवती को राइफल की 750 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर की युवती ट्राली बैग में कपड़ों की जगह गोलियां भरकर छपरा जा रही थी।ट्रेन में सैकड़ों राइफल की गोलियों के साथ पकड़ी गई 20 वर्षीया मनिता सिंह वाराणसी में किराए के कमरे में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। फिर दो लड़कों से दोस्ती हुई और कारतूस सप्लाई का काम मिल गया।
युवती से पूछताछ में अहम जानकारिया मिली है| सीओ जीआरपी ने बताया की मिर्ज़ापुर की निवासी करीब 20 वर्षीय मनिता सिंह वाराणसी में किराए के कमरे में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी| इसी दौरान असलहा तस्करों के संपर्क में आ गई | करीब दो महीने पहले उसकी दोस्ती गाज़ीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर कटरिया निवासी रोशन यादव से हुई| उसके जरिए ही वह कुछ दिनों पहले करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बाराचवर निवासी अंकित पांडे के संपर्क में आ गई| वही से उसे कारतूसों की खेप छपरा पहुंचने का टास्क मिला| पूछताछ में उसने बताया की कारतूस को छपरा स्टेशन के बहार मौजूद बड़ी स्ट्रीट लाइट के नीचे किसी व्यक्ति को देना था | इसी बीच , बलिया स्टेशन पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया|
मनिता मिर्ज़ापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव की रहने वाली हैअभी तक उसके खिआफ़ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है| पिता सामान्य किसान है| उसके भाई को कुछ दिनों पहले गांजा के साथ आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था| इन दिनों जमानत पर है| मनिता किसान इंटर कॉलेज में इंटर में पढ़ती थी| सत्र – 2023-2024 की परीक्षा में फ़ैल हो जाने के बाद से वाराणसी में किराय पर माकन ले कर अकेले रहने लगी| उसकी गिरफ़्तारी से माँ-बाप सकते में है|