आगरा। आगरा पुलिस कमिश्नरी में यातायात माह का आज से शुभारंभ हो गया। यातायात माह का शुभारंभ अपर पुलिस पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। बाइक रैली पुलिस लाइन से निकलकर कलक्ट्रेट तिराहा होते हुए एमजी रोड पहुंची। शुभारंभ के मोके पर आगरा पुलिस आयुक्त रविंदर गौड़ ,आइजी रेंज दीपक कुमार, अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, डीसीपी यातायात अभिषेक अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात हिमांशु गौरव, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सैयद अरीब अहमद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
परेड ग्राउंड में ट्रैफिक पुलिस ने प्रदर्शनी भी लगाई साथ ही ग्राउंड में आर्टिफिशियल चौराहा बनाया। यातायात माह में पुलिस इस बार पांच – इंफोर्समेंट, एजुकेशन, इनवायरमेंट, इंजीनियरिंग और इमरजेंसी केयर पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके साथ ही यातायात माह के दौरान शहर में चेकिंग अभियान भी चलाए जाएंगे। जिसमें आपरेशन कायाकल्प के तहत शहर के 20 चौराहों को अतिक्रमण मुक्त, आपरेशन व्हाइट स्पाट के तहत ब्लैक स्पाट को चिन्हित करके वहां रोड इंजीनियरिंग में सुधार करेगी। आपरेशन बचपन के तहत स्कूलों में दोपहिया वाहन लेकर आने वाले नाबालिग बच्चों के बारे में स्कूल प्रबंधन से बात करने के साथ ही उन्हें जागरूक करेगी। आपरेशन इंफोर्समेंट के तहत हर दिन एक चौराहे पर बिना सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई करेगी। एक माह तक चलेगा ट्रैफिक पुलिस का अभियान।