---Advertisement---

सूदखोरों के आतंक से परेशान फाइनेंसर ने खुद को मारी गोली

Published On: December 4, 2025
---Advertisement---
  • 5 लाख रुपये का कर्ज, 33 हजार की सैलरी में 30 हजार जाता था सिर्फ ब्याज में

आगरा। सूदखोरों के बढ़ते दबाव और लगातार हो रही प्रताड़ना से त्रस्त बजाज फाइनेंस में कार्यरत एक युवक ने बुधवार शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना से कुछ देर पहले युवक ने अपने बड़े भाई को व्हाट्सऐप पर मैसेज और लोकेशन भेजकर आत्मघाती कदम उठाने की जानकारी दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रामबाग चौराहे पर राठौर पेटीज के नाम से कुंवर पाल सिंह राठौर की पुरानी दुकान है। उनका बेटा राहुल राठौर बजाज फाइनेंस में नौकरी करता है। बड़े भाई विवेक राठौर के अनुसार राहुल ने सूदखोरों से करीब पांच लाख रुपये का कर्ज लिया था। उसकी मासिक आय 33 हजार रुपये थी, लेकिन इसमें से 30 हजार रुपये हर महीने ब्याज में चुकाने पड़ते थे। महज तीन हजार रुपये में वह किसी तरह अपना घर-खर्च चलाता था। अत्यधिक आर्थिक दबाव, सूदखोरों की धमकियों और भय के माहौल ने उसे मानसिक रूप से टूटने पर मजबूर कर दिया था।

बुधवार शाम करीब 5 बजे राहुल झरना नाले के पास पहुंचा और बड़े भाई विवेक के फोन पर मैसेज भेजकर आत्महत्या की सूचना दी। इसके बाद उसने अपने दाहिने हाथ से सिर में गोली मार ली। सूचना पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उसे गोयल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार राहुल की स्थिति चिंताजनक है।

एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि सूदखोर कौन थे और राहुल तक अवैध हथियार कैसे पहुंचा।

अवैध हथियार लेकर उठाया आत्मघाती कदम
जांच में पता चला है कि राहुल ने घटना से कुछ समय पहले अपने ही एक परिचित से ढाई हजार रुपये में अवैध तमंचा खरीदा था। इसी हथियार से उसने खुद को गोली मारी। पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने राहुल को तमंचा उपलब्ध कराया। साथ ही उन सूदखोरों की पहचान भी की जा रही है, जिनकी प्रताड़ना ने युवक को यह कदम उठाने पर मजबूर किया।

---Advertisement---

Leave a Comment