आगरा। थाना रकाबगंज पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सलमान ऑटो गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
13 नवंबर को शिकायतकर्ता ने थाना रकाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी दो अज्ञात बदमाश ऑटो से उतरकर उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
सूचना मिलने पर थाना रकाबगंज पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिया।
दिनेश उर्फ कल्लू, निवासी—दैतरा रोड, सिकंदराराजा, बुलंदशहर
अजीम उर्फ आज़िम, निवासी—नगला किशनलाल, जैतपुर, थाना शाहगंज, आगरा
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल फोन चोरी की कई घटनाएँ की हैं और चोरी किए मोबाइल फोन बेचकर पैसे खर्च कर देते थे।
बरामदगी
01 मोबाइल फोन,250 रुपये,ऑटो गैंग द्वारा उपयोग किया गया ऑटो।
अवैध गतिविधियों का इतिहास
आरोपी दिनेश उर्फ कल्लू पर पूर्व में महिला से मोबाइल छीनने सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। अजीम के खिलाफ भी आगरा व आसपास के क्षेत्रों में कई मामले पंजीकृत हैं।
मुकदमा पंजीकरण
मामला धारा 392/411/34 व 307/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह
अन्य पुलिस कर्मियों ने छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा।





