आगरा। आगरा में इस बार त्योहार पर बाजारों में महिलाओं को टॉयलेट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। नगर निगम पिंक टॉयलेट बससेवा चलाएगा। यह रोस्टर के मुताबिक घने बाजारों में घूमेगी। शनिवार को एमएनटी वर्कशॉप के निरक्षण के दौरान नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस बारे में निर्देश दिए। उन्होंने त्योहारी सीजन के मद्देनजर कैंट स्टेशन, फतेहाबाद रोड, बसई सौ फुटा व अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण भी किया।
नगरायुक्त ने कैंट रेलवे स्टेशन पर वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। ईदगाह कटघर में बंद पड़े शौचालय को तोड़कर नया सामुदायिक केंद्र बनाने की बात कही। फतेहाबाद रोड पर फुटपाथ से अवैध होर्डिंग हटाने और बसई 100 फुटा रोड से दुकानदारों को हटाकर मंडी में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
सौंदर्याकरण के लिए नगरायुक्त ने वर्कशॉप में कबाड़ से तीन से चार फीट तक की विभिन्न आकृतियां बनाने और वेस्ट टू वंडर के निर्देश दिए। कैंट स्टेशन पर दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा की सफाई, श्रीराम चौक से कैंट स्टेशन तक 15 दिन सफाई अभियान के लिए कहा। फतेहाबाद रोड पर भंडारा के बाद गंदगी सड़क पर छोड़ने पर फटकार लगाई।