खेरागढ़ के डांडा मोड़ स्थित राइजिंग सन प्रीमियर स्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस प्रदर्शनी के दौरान छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद हंगामा हो गया। आरोप है कि कुछ ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ स्कूल में घुस आए और स्टाफ के साथ मारपीट की, जिसमें महिला स्टाफ से अभद्रता भी शामिल है।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में बच्चों के साथ अभिभावक भी मौजूद थे। इसी दौरान कक्षा आठ के गढ़ी इंद्रा, खेरागढ़ और गुंगावद, जगनेर निवासी छात्र के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। स्कूल स्टाफ ने तुरंत हस्तक्षेप कर दोनों छात्रों के बीच समझौता करा दिया था।
हालांकि, इसके बाद एक छात्र स्कूल की दीवार फांदकर बाहर निकला और अपने गांव से कुछ लोगों को बुला लाया। आरोप है कि ये लोग लाठी-डंडों के साथ स्कूल परिसर में घुस आए। उन्होंने कक्षा 11 के दूसरे छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब स्कूल स्टाफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया। महिला स्टाफ के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की भी की गई। प्रधानाचार्य के मुताबिक, गौरव, अर्जुन, जीतू समेत 10 से 15 अज्ञात लोगों ने मारपीट और गाली-गलौज की। उन्होंने स्कूल बसों में आग लगाने और स्टाफ को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। आरोप है कि गढ़ी इंद्रा निवासी दीवान सिंह ने इन हमलावरों को उकसाया था।
इस घटना से बच्चों और अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई और भय का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर खेरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद विद्यालय स्टाफ और प्रधानाचार्य ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित तहरीर दी। एसीपी खेरागढ़ प्रीता सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और पुलिस जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।





