उत्तर प्रदेश में दिल्ली के बिजनेसमैन का मिला शव

परिवार का आरोप पुलिस ने नहीं सुलझाई मौत की गुथ्थी

नई दिल्ली। दिल्ली के रहने वाले सागर चौहान की डेड बॉडी यूपी के बागपत में मिली है। वही सागर 26 मार्च से लापता थे। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने सागर की गुमशुदगी मामले में सही तरीके से जांच नहीं की। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

हरियाणा के रहने वाले 28 वर्ष के सागर चौहान का दिल्ली में होटल का बिजनेस था। उनकी बुधवार देर शाम बागपत में डेड बॉडी मिली है। इसकी पुष्टि सागर के बड़े भाई अभिषेक चौहान ने करते हुए बताया कि वह 26 मार्च से दिल्ली के केशोपुर इलाके में होटल से निकलने के बाद लापता हो गए थे। जिसकी शिकायत उन लोगों ने तिलक नगर थाने में 27 मार्च को की थी।

सागर के चचेरे भाई जगबीर ने कहा कि वह करीब 5 वर्ष से होटल बिजनेस में थे। पहले एक शख्स के साथ पार्टनरशिप में होटल का काम शुरू किया था। बाद में इन्होंने खुद लीज पर लेकर होटल चलाना शुरू कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से उन लोगों से अलग होकर सागर ने बिजनेस शुरू किया। तब से उन्हें दिल्ली से होटल का काम बंद कर लेने के लिए धमकी मिलनी शुरू हो गई। इसी को लेकर आपसी रंजिश भी शुरू हो गई थी।

अभिषेक ने कहा कि 26 मार्च को सागर बाइक से पश्चिम विहार के लिए निकले और उसके बाद वह नहीं लौटे। उन लोगों ने काफी ढूंढा और 27 तारीख को दोपहर बाद इन्होंने पुलिस को सूचना दी। परिवार का आरोप है की छानबीन सही तरीके से नहीं की गई।

परिवार का मानना है कि उन्होंने ही सीसीटीवी फुटेज ढूंढ-ढूंढ कर पुलिस को बताया कि आखिरी बार सागर चौहान कहां-कहां देखा गया था। जिन पर उन्होंने शक जाहिर किया उनको गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने की लगातार मांग करते रहे। इसी विरोध में बुधवार शाम सागर के परिवार वाले और उनके जानकार सुभाष नगर से विरोध करने के लिए निकले। इसी बीच उन्हें पता चला कि सागर की डेड बॉडी बागपत के एक इलाके में पुलिस को मिल गई है।

परिवार वालों के मुताबिक , सागर का 27 तारीख दोपहर 3 बजे तक फोन ऑन था, लेकिन उठा नहीं रहा था। लेकिन 3 बजे के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। पहले उन लोगों को लगा कि हो सकता है, गांव चला गया हो। जब गांव पता किया तो वहां से भी जानकारी नहीं मिली, तब इन लोगों का शक बढ़ता चला गया। आखिरी सीसीटीवी फुटेज रात में पश्चिम विहार के एक होटल पर इनको मिली, जब सागर वहां गया था। परिवार का आरोप है कि कुछ देर बाद सागर के कपड़े, जूते पहनकर और हेलमेट लगाकर कोई दूसरा सख्स बाइक लेकर वहां से निकल गया। लेकिन पुलिस ने उस फुटेज के आधार पर भी कार्रवाई नहीं की।

तिलक नगर पुलिस ने पहले गुमशुदगी फिर अपहरण का मामला दर्ज किया था। इस मामले में डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस पर आरोपी की पकड़ने में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *