- एक लाख रूपए से ज्यादा का बिका वीआईपी नंबर
- वाहनों के वीआईपी नंबर लेने के लिए लोगों में दीवानगी दिखी
आगरा में वाहनों के नम्बरो की नई सीरीज की शुरुआत हो गयी है। ऐसे में वीआईपी नम्बरो के लिए उत्साह नजर आ रहा है।.0001 से लेकर 0009 तक वीआईपी नंबर के लिए लोगों ने लाखो तक की बड़ी कीमत लगाई है।
संभागीय परिवहन विभाग में वाहनों के वीआईपी नंबर लेने के लिए लोगो में दीवानगी देखी गई।9000 से ज्यादा वाहनों के पंजीकरण के बाद परिवहन विभाग ने नए वाहनों के लिए नई सीरीज शुरू की है। वीआईपी नंबर एक लाख एक हजार रूपए में नीलाम हुए। दिवाली और धनतेरस से पहले सीरीज के तहत नए वाहन पंजीकृत होंगे।
एआरटीओ प्रशासन ललित कुमार ने बताया कि अभी तक वाहनों का पंजीकरण UP 80 HS के तहत किया जा रहा था।पुरानी सीरीज को पूरा हाेने में कई महीने का समय लगा,पुरानी सीरीज के तहत करीब 9635 वाहन पंजीकरण हुए।जिसमें दोपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे। धनतेरस और दिवाली के पर्व से पहले अत्यधिक संख्या में वाहनों की खरीद की जाती है।वहीं नई पंजीकरण सीरीज के जल्द भरने की उम्मीद है।
पिछली सीरीज HS में वीआईपी नंबर के लिए काफी लोगो ने बुकिंग की थी, जिसमे करीब 803 नंबर बुक हुए थे। इनमे सबसे ज्यादा कीमत वाला 0001 नंबर एक लाख एक हजार, सबसे काम कीमत पर 998 नंबर 1000 रूपए में नीलाम हुआ था। इस बार भी नई नंबर सीरीज के लिए वीआईपी नंबर की बुकिंग शुरू हो गयी है, जो 15 दिन तक खुली रहेगी।
पूर्व वीआईपी नंबर और दाम
नंबर दाम (रुपये में)
0001 1,01,000
0002 1,00,500
0005 1,00,000
0007 1,00,000
0009 1,00,000
1111 1,00,000
6666 1,00,000
9999 1,00,000





